दिवाली का सार
हर घर में दीयो की ज्योति
हर कोना चमके जैसे मोती
आँगन में खूबसूरत रंगोली बोली
आज तो दिवाली है दिवाली
हर कोई पहने सुन्दर पोषक
खुशी से सब दिशा गूजे अद्भुत राग
बच्चे खेले पटाको के साथ
बड़े सब बतियाये दोस्तों के संग सारी रात
शाम को होती लक्ष्मी माता की पूजा आरती
फल फुल और पकवान से थालियों भर जाती
माता की कृपा से नए काम की होती प्राप्ती
इसी उत्साह से घर दुल्हिन की तरह सज जाती
अगला दिन श्रीकृष्ण का नमन करके
गावर्धन गिरी जी की पूजा करते
प्रार्थना हर व्यक्ति की यही रहती
हम भी ले लो शरण में हे जग के पालनहारी
भाईदूज है त्योहार भाई बेहेन का
अटूट बंधन से भरे प्यार का
धनतेरस से जो दिया जला
भाईदूज तक घर आँगन में जलता चला
पांच दिनों का ये उत्सव खुशियों भरा
पुरे साल का हर्ष बटोर कर लाता
नए कार्य को करने का उत्साह दे जाता
यही सार दिवाली को शुभ और मनमोहक बना देता ।
हर घर में दीयो की ज्योति
हर कोना चमके जैसे मोती
आँगन में खूबसूरत रंगोली बोली
आज तो दिवाली है दिवाली
हर कोई पहने सुन्दर पोषक
खुशी से सब दिशा गूजे अद्भुत राग
बच्चे खेले पटाको के साथ
बड़े सब बतियाये दोस्तों के संग सारी रात
शाम को होती लक्ष्मी माता की पूजा आरती
फल फुल और पकवान से थालियों भर जाती
माता की कृपा से नए काम की होती प्राप्ती
इसी उत्साह से घर दुल्हिन की तरह सज जाती
अगला दिन श्रीकृष्ण का नमन करके
गावर्धन गिरी जी की पूजा करते
प्रार्थना हर व्यक्ति की यही रहती
हम भी ले लो शरण में हे जग के पालनहारी
भाईदूज है त्योहार भाई बेहेन का
अटूट बंधन से भरे प्यार का
धनतेरस से जो दिया जला
भाईदूज तक घर आँगन में जलता चला
पांच दिनों का ये उत्सव खुशियों भरा
पुरे साल का हर्ष बटोर कर लाता
नए कार्य को करने का उत्साह दे जाता
यही सार दिवाली को शुभ और मनमोहक बना देता ।
A beautiful n detailed description of this lovely festival
ReplyDelete