16 January 2018

हमारी याद

किसी को तो हमारी याद आती होगी ,

अंधियारी  रात में मुस्कराहट लाती होगी  ||


सुनसान घर में हमारा ख्याल सताता होगा ,

कुछ खट्टी - कुछ मीठी तस्वीर बनता होगा || 


कोई तो एक वाकया सोये अरमान जगाता होगा ,

कोई एक चीज़ भूली दास्तान सुनाता होगा || 


दोस्तों के बीच बातो  -बातो में हमारा ज़िक्र होता होगा ,

किसी राह चलते हमारी पसंद दिख जाती होगी || 


दिन के एक कोने में हमारा गुस्सा जलता होगा ,

श्याम की ठंडी हवो में हमारा प्यार छलकता होगा || 


कभी तो.....कही तो ....... 

किसी को हमारी याद आती होगी || 



 

No comments:

Post a Comment

Did you enjoy reading?

Water you have gone too far

You came uninvited, Walked into my life unexpected, I used to relish your presence, Your warm embracing essence, But now its fear that envel...